हिन्दू महासभा ने फिर गौशाला की कमियों को किया उजागर पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को पंडरी गौशाला में सामने आई अनियमितताओं के संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया

49

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

हिन्दू महासभा ने फिर गौशाला की कमियों को किया उजागर
पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को पंडरी गौशाला में सामने आई अनियमितताओं के संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया

ज्ञापन में कहा गया है कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के लोगों को गुरुवार को पंडरी गांव, विकास खंड मरौरी, थाना न्यूरिया के लोगों ने सूचना दी कि गांव में स्थित गौशाला में मृत जानवरों को सही से दफन नहीं किया जा रहा है एवं हरा चारा भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मौके पर जब वहां जाकर संगठन के लोगों ने देखा तो वहां गौवंशों को हरा चारा नहीं दिया जा रहा था गांव के लोगों एवं गौशाला के स्टाफ ने बताया कि यहां के प्रधान के अधिकार सीज हैं तथा वहां की कमेटी का जो अध्यक्ष है उसके द्वारा गौवंशों को दफनाने के लिए सही से व्यवस्था नहीं की जाती है एवं हरा चारा भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है, बीमार गौवंशों के उपचार के लिए उपयुक्त दवाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं, गौशाला में पर्याप्त प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है। गौशाला के स्टाफ ने बताया कि यहां के जो सचिव हैं वो वहां की गौशाला को लेकर काफी सक्रिय हैं और चाहते हैं कि गौशाला में जो अनियमितताएं हैं उनको खत्म किया जाए लेकिन कमेटी का अध्यक्ष उनका कोई सहयोग नहीं करता है। गौवंशों को सही से दफन न किए जाने के कारण आस पास बहुत बुरी बदबू फैल रही है जबकि जहां मृत गौवंशों को दफन किया जाता है वहीं पर गांव का शमशान घाट भी स्थित है। हिन्दू महासभा के द्वारा उक्त गौशाला की कमेटी के अध्यक्ष को पद से हटाकर कमेटी के पुनर्गठन की मांग करते हुए कहा गया है कि नई कमेटी के संरक्षण में इस गौशाला की अनियमितताओं को दूर किया जा सकता है और गौशाला का संचालन सही ढंग से हो सकता है जिसमें सहयोग करने के लिए वहां के सचिव पूर्ण रूप से तत्पर हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, राहुल राठौर, जितेंद्र मौर्य, हरिओम मिश्रा, विजय सिंह, लखन प्रताप सिंह, अर्जुन ठाकुर, शिवम राठौर मदनलाल आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।