हीट वेव (लू-प्रकोप) से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जनपद के समस्त विभागों के आयोजित विभागीय बैठक।

11

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत
हीट वेव (लू-प्रकोप) से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जनपद के समस्त विभागों के आयोजित विभागीय बैठक।

पीलीभीत गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जनपद मे हीट वेव के प्रभावों को न्यून करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों/समस्त तहसीलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से समस्त संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को हीटवेव प्रबंधन हेतु विभाग वार जिम्मेदारियों को अवगत कराते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा बैठक में समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि हीट वेव पम्फलेट पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया गया सके तथा हीटवेट के प्रभाव को कम करने के लिए जनपद के प्रमुख स्थलों पर उचित प्रबंध किये जाये जैसे-निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था, जगह-जगह पर वाटर कूलर का प्रबंधन, जनमानस को देखते हुये छांव प्रदान करने हेतु शेड इत्यादि कि व्यवस्था कि जाये स्वास्थ्य विभाग में आशा, ए0एन0एम0 की सहायता से ओर0आर0एस0 का पैकेटों का घर-घर वितरण किया जाये तथा स्वास्थय विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मियों का उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाये जिससे कि हीटवेव सम्बन्धित बीमारियों को तत्काल पहचान करते हुए प्रभावितों का इलाज किया जाये, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त च्भ्ब्ए ब्भ्ब् इत्यादि में कैम्प बनाते हुए ओ0आर0एस0 पैकेट का वितरण किया जाय। इसके अतिरिक्त समस्त च्भ्ब्ए ब्भ्ब् इत्यादि में हीटवेव आईसोलेशन वार्ड बना लिया जाय।समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों, नायब तहसीलदार के माध्यम से हीटवेव के दौरान ’’क्या करे व क्या न करें’’ का ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार करें।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा बैठक में नगर पालिका, नगर पंचायतों, परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड, मंदिर, धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन इत्यादि परिसरों में छाँव हेतु सेड एवं प्याऊ कि व्यवस्था कि जाये, शिक्षा विभाग द्वारा हीट वेव कि मौसम संबंधित चेतावनी के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव किया जाये एवं स्कूलों में बाहरी फील्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल इत्यादि कि व्यवस्था कि जाये, विद्युत विभाग द्वारा हीटवेव के दौरान मुख्यतः पीक हीट आवर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये, जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, नगर विकास, नगर पालिका, नगर पंचायत, श्रम विभाग द्वारा हीट वेव के परिप्रेक्ष्य में चिंहित संवेदनशील क्षेत्र तथा विभिन्न फैक्ट्रियों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छाँव क्षेत्र कि व्यवस्था के साथ विभिन्न फैक्ट्रियों में पीक हीट आवर के दृष्टिगत कार्मिकों के ड्यूटी की समय सारणी में बदलाव किया जाए। पशुपालन विभाग समस्त गौशालाओं में पेयजल, समय-समय पर पानी का छिड़काव, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खराब हैण्ड पम्पों तत्काल ठीक करा लिया जाय। पंचायतराज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था कर ली जाए विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था कर ली जाए अग्निशमन विभाग अपने संयत्रों को सुदृढ़ कर लिया जाय, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अग्नि से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। हीटवेव से बचाव हेतु जिलाधिकारी महोदय उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों को 05 अपै्रल, 2025 से अनिवार्य रूप से शुरू करा दिये जाए।हीटवेव प्रबंधन की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सिटी मजिस्टेªट, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, डी0सी0 मनरेगा, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जल निगम, मुख्य राजस्व लेखाकर, आपदा विशेषज्ञ एवं अन्य समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।