पीलीभीत 22 मई 2024/लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु आगामी
04.06.2024 को होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में लोकसभा-26 के समस्त प्रत्याशी/प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का प्रारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया। इसके पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना सम्बन्धी तैयारियों के विषय में जानकारी दी गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मतगणना सम्बन्धी सभी तैयारियां मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम की जा रही है। मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों द्वारा बनाये जाने वाले मतगणना एजेंट के चयन सम्बन्धी विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, इस विषय पर प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। मतगणना एजेंट बनाये जाने सम्बन्धी विस्तृत दिशा निर्देश मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त कराये गये है। उन्हांेने सभी प्रत्याशी/प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि प्रारूप 18 के द्वारा सभी एजेंटों की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देना आवश्यक होगा एवं यदि मतगणना से तीन दिन पूर्व तक यदि किसी एजेंट को बदला जाना है तो इस सम्बन्ध में प्रारूप 19 भरकर देना आवश्यक होगा।
बैठक में भगवत सरन गंगवार समाजवादी पार्टी एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी कलीनगर उपस्थित रहे।