10 अप्रैल,को शहर विधानसभा के लगभग दो दर्जन गांवों में जितिन प्रसाद ने की जनसभाएं मिल रहा अपार जन समर्थन
AHN News पीलीभीत
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के पीलीभीत सदर विधानसभा में ग्राम. नावककूड, खेड़ा-बेहरी जंगरौली आशा, उगनपुर, भंगा मोहम्मदगंज, दहगला आराजी, सैदपुर कुँवर, पिपरिया अगरू, रूरारामनगर, विलगवां, लालपुरिया साहब सिंह, अलीगंज में जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर पीलीभीत जनपद को सजाने सवांरने का पूरी ताकत से काम करूंगा। जनपद के लोगों का प्रतिदिन जो स्नेह,अपनापन मिल रहा है उसे जीवन भर टूटने नहीं दूंगा। यहां पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं इस दिशा में चुनाव के बाद डटकर काम करूंगा ताकि लोगों के लिए रोजगार के अच्छे अवसर पैदा किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जब से राजनीति में कदम रखा है तब से उनकी एक ही सोच रही विकास, विकास,विकास।उन्होंने जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया वह विकास की दिशा में भरपूर ऊर्जा से काम किया।लोगों ने भी उन्हें विकास के कामों में बहुत सहयोग किया।वह पीलीभीत को देश का एक आदर्श लोक सभा क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर आने वाले समय मे नहीं उठा रखेंगे।
श्री प्रसाद के साथ आज जनसम्पर्क में प्रदेश सरकार राज्यमंत्री संजय गंगवार, पूर्व मंत्री डॉ साधना मिश्रा, पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डा. आस्था अग्रवाल, सविता वर्मा ब्लॉक प्रमुख मरौरी,
विधानसभा सयोंजक दिनेश पटेल, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शांति स्वरूप दिवाकर, मण्डल अध्यक्ष सन्तराम राठौर, मण्डल महामंत्री अखिलेश सक्सेना, मण्डल महामंत्री
रविन्द्र वर्मा, संतोक सिंह संधू साथ रहे।