10 साल, बेमिसाल। पीलीभीत सूचना विभाग 03 फरवरी 2025/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10 वी वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बालिकाओं के लिए 03 फरवरी व 04 फरवरी 2025 तक दो दिवसीय इथेलेटिक हॉकी, फुटबाल, कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया ।

149

10 साल, बेमिसाल।
पीलीभीत सूचना विभाग 03 फरवरी 2025/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10 वी वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बालिकाओं के लिए 03 फरवरी व 04 फरवरी 2025 तक दो दिवसीय इथेलेटिक हॉकी, फुटबाल, कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन तृप्ति मिश्रा केंद्र प्रसाशक वन स्टॉप सेंटर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रोबेशन अधिकारी ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी एवं मा0 जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह को शॉल उड़ाकार सभी का स्वागत व अभिनन्दन करके किया गया।
इसी क्रम में नखाशा कंपोज़िट विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की तत्पश्चात चौकी मंशासिंह की बालिकाओं ने स्वागत गीत नृत्य पर सभी का ध्यान आकर्षित किया इसी क्रम में नारी शक्ति पर बालिकाओं की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति रही, इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने उद्बोधन किया कहा कि सुनीता विलियम जैसी महिलाएं भी बेटी ही हैं जो देश के लिए अभी तक स्पेस में हैं। उन्होंने बालिकाओं को आगे की ओर बढ़ने हेतु मार्गदर्शन दिया इसके पश्चात् जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बालिकाओं को आगे की ओर बढ़ने एवं विश्व में कैसे ख्याति प्राप्त करें यह मगदर्शन किया इसके बाद जिलाधिकारी व जिलाध्यक्ष महोदय व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियो की उपस्थिति में इथेलीट इवेंट्स का गुब्बारों को आसमान की ओर छोड़कर शुभारम्भ किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम 400.मीटर की दौड़ कराई गयी प्रथम स्थान रूचि उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपपुर कमालू की छात्रा द्वितीय स्थान कशिश वीरांगना अवन्तिवाई एवं तृतीय स्थान नीलम कस्तूरबा गाँधी मरौरी से छात्राओं का प्रदर्शन रहा इसके पश्चात् 800 मीटर की दौड़ में रूचि प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपपुर कमालू, अनामिका द्वितीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपपुर कमालू,संध्या कस्तूरबा गाँधी विद्यालय बरखेड़ा रही, 200 मीटर दौड़ में मोहिनी प्रथम कस्तूरबा गाँधी विद्यालय मरौरी द्वितीय राखी यूपीस रुपपुर कमालू तृतीय सुषमा कस्तूरबा गाँधी विद्यालय बिलसण्डा बच्चियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर में प्रथम स्थान मेहरून निशा यूपीस दियोरी रानी द्वितीय प्रिंसी तृतीय स्थान पर रही, 200मीटर ओपन में प्रथम स्थान पूर्णिमा द्वितीय निशा, कशिश तृतीय स्थान वीरांगना अवन्तिबाई की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, 100 मीटर दौड़ ओपन में पूर्णिमा प्रथम स्थान, निशा द्वितीय, छाया तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में 1500 मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम कस्तूरबा विद्यालय अमरिया, उमा द्वितीय कस्तूरबा विद्यालय बिलशंडा एवं पूनम तृतीय स्थान कस्तूरबा गाँधी विद्यालय से प्राप्त किया
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने इस कार्यक्रम का आयोजन कराकर समाज को सीधे बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ हेतु जागरूक करने का काम किया है। खेल में उत्कृष्ट बालिकाओं की जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, जिलाक्रीड़ा अधिकारी द्वारा पुरुस्कार देकर मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रगति गुप्ता जिलाप्रोबेशन अधिकारी मीनाक्षी पाठक संरक्षण अधिकारी, व डीसीपीयू समस्त स्टॉफ व चाइल्ड हेल्पलाइन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर निर्वान सिंह व उनकी टीम वन स्टॉप सेंटर समस्त स्टॉफ व अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।