दुनिया के 10 बड़े रेल हादसे, जिसने सबके को हिला दिया

13
दुनिया के 10 बड़े रेल हादसे
दुनिया के 10 बड़े रेल हादसे

इतिहास में काला दिन साबित हुए ये हादसे

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल हादसे में कई लोगों की जान चली गई। इस हादसे ने एक बार फिर से उन ट्रेन हादसों की याद दिला दी जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। जानते हैं उन 10 सबसे बड़े रेल हादसों के बारे में जो रेलवे के इतिहास में एक काला दिन बनकर दर्ज हो गए।

दुनिया के 10 सबसे बड़े रेल हादसे

  1. 28 मई 2010 को,आज से लगभग 13 साल पहले ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हादसा हुआ था. इस हादसे में 170 लोगों की मौत हो गई थी।
  2. पंजाब में हुआ रेल हादसा विश्व का सातवा बड़ा रेल हादसा कहा जाता है26 नवंबर 1998 को हुए इस हादसे में 212 लोगों की मौत हो गई थी।
  3. 2 अगस्त 1999 को विश्व का सातवा बड़ा हादसा हुआबिहार के कटिहार डिवीजन के गैसल में अवध-असम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल की टक्कर हो गई. इस हादसे में 268 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 359 घायल हो गए थे।
  4. वर्ष 2023: दो जून को ओडिशा के बालासोर जिले तीन ट्रेनों के टकराने से हुए इस हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
  5. रेल हादसों की लिस्ट में छठा नंबर फिरोजाबाद रेल हादसे का है। 20 अगस्त 1995 को फिरोजाबाद में बड़ा रेल हादसा हुआ था। इस हादसे में 358 लोगों की मौत हो गई थी।
  6. मैक्सिको में वर्ष 1915 में 25 जनवरी को विश्व का पांचवा बड़ा रेल हादसा दुआ था जिसमें करीब 600 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
  7. विश्व का चौथा बड़ा रेल हादसा वर्ष 1917 में फ्रांस में हुआ रेल हादसा कहा जाता है। इस भयानक हादसे में करीब 675 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
  8. वर्ष 1917 में रोमानिया में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में 700 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
  9. 6 जून 1981 को बिहार में दूसरा सबसे बड़ा हादसा हुआ। इस ट्रेन हादसे में करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी. बिहार के सहरसा में यह हादसा हुआ था, जब एक पैसेंजर ट्रेन बागमती नदी में गिर गई थी।
  10. दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा 26 दिसंबर 2004 में श्रीलंका में हुआ था। ये रेल हादसा क्रिसमस के एक दिन बाद 26 दिसंबर 2004 को हुआ था। इस हादसे में 1700 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

ये भी पढ़ें 30 डॉक्टरों, 200 ऐंबुलेंस, 40 से ज्यादा रेस्क्यू टीम और 1200 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी राहत बचाव में जुटे