15 फरवरी से 28 फरवरी तक उच्च दर विक्रेताओं द्वारा आवश्यक वस्तुओं का किया जाना है वितरण

31

AHN News Harish Gangwar
पीलीभीत 14 फरवरी 2024/ आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ के पत्र दिनांक 13 फरवरी 2024 द्वारा माह फरवरी 2024 में आवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु दिनांक 15.02.2024 से दिनांक 28.02.2024 निर्धारित की गई है। जनपद के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि माह फरवरी 2024 में उचित दर विक्रेताओं द्वाना आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा। अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को गेहूॅ 09 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड, चावल 21 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड व बाजरा 05 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों को गेहूॅ 01 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट, चावल 03 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट व 01 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण किया जायेगा। ऐसे राशनकार्डधारकों, जिनके द्वारा कतिपय कारणों से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त नहीं की गई है को सूचित किया जाता है कि माह फरवरी 2024 में दिनांक 28.12.2024 तक आवश्यक वस्तुयें प्राप्त कर सकते है।। ऐसे राशनकार्डधारक जिनका कतिपय कारणों से आधार कार्ड नहीं बना है अथवा जिनका अंगूठा/आंखे ई-पाॅस मशीन स्वीकार नही कर रही है दिनांक 28.02.2024 को मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते है।