2000 Note News: 19 मई 2023 की शाम अचानक से आरबीआई का एक आदेश आया जिसमें लिखा था, 2 हजार रुपये के नोट अब बंद किए जाएंगे. जिनके पास 2000 के नोट है वो 23 मई से बैंक में जमा करना शुरू कर दें. एक और लोग इसे नोटबंदी समझ रहे है. तो वहीं दूसरी तरफ इसे भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट कह रहे है. इसके अलावा भी बहुत से कारण बताये जा रहे है.
आरबीआई ने जारी किया था आदेश
आरबीआई ने इसपर आदेश लिखा कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2 हजार के नोट वापस लेने का निर्णय लिया गया है. 23 मई 2023 से आप अपने 2000 के नोट को नजदीकी बैंक में बदल सकते है. एक बार में 20 हज़ार रूपए ही बदले जाएंगे. नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है. रबीआई बैंकों को ये भी आदेश देती है कि 2 हजार के नोट अब जारी नहीं किया जाए. जो लोग इसे इसे नोटबंदी कह रहे है वो लोग दूसरे लोगों को कंफ्यूज कर रहे हैं.
क्यों लिया गया फैसला?
2 हजार रुपये के नोट को बंद करने मुख्या कारण ये है कि छापेमारी में सिर्फ बड़ेनोट पकड़े जा रहे है. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से लेकर देश के कईं अलग-अलग जगहों में छापेमारी हुई जिसमें ज्यादातर 2 हज़ार के नॉट ही मिले। कानपूर से लेकर रांची तक के छपे में ज्यादातर 2000 नोटों की गड्डियां ही मिली. बीजेपी सांसद सुशील मोदी कुछ दिनों पहले बताया कि 2000 हजार के नॉट बंद होने चाहिए ताकि इससे भ्रष्टाचार को रोका जा सके. साल 2016 में जब नोटबांदी हुई थी तब बहुत से लोग अपने घरों 500 और 1000 के नोट को छिपाकर रखे थे. इसके बाद जब 2000 के नोट मार्किट में आए तब लोग अपने घरों में छिपाकर रखना शुरू कर दिए जिससे मार्केट में 2000 के रूपए कम दिखने लग गए. बीते करीब 6 महीने से एटीएम से 2 हजार के नोट नहीं निकल रहे थे.
अर्थशास्त्रियों भी पहले ही लगाया था अनुमान
ये बात दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री भी कहते है कि जितना बड़ा नोट उतना ज्यादा भ्र्ष्टाचार में आसानी होगी. जब 2 हज़ार के नॉट जारी किए गए थे तब ये बात अर्थशास्त्रियों ने कही थी, लेकिन आरबीआई और सरकार ने कहा था कि सब कंट्रोल हो जाएगा.
ये भी पढ़े: कर्नाटक सीएम पद के लिए शपथ ली सिद्धारमैया