महाराष्ट्र में कोविड-29 के 226 नए मामले आए सामने

11

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 226 नये मामले सामने आये हैं हालांकि इस दौरान वायरस जुड़ी किसी मौत की सूचना नहीं है।
यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। नये मामलों के साथ ही कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,62,120 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 1,48,504 है । यहां मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है।
नये 226 मामलों में से 59 मुंबई में मामले दर्ज किए गए।
सोमवार को 545 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए । राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 80,07,840 तक पहुंच गई। इसके साथ रिकवरी रेट 98.11 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 5,776 मरीजों का इलाज चल रहा है।