24-25 अक्टूबर को उपाधि महाविद्यालय में होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप
पीलीभीत सूचना विभाग 22 अक्टूबर 2024/उपाधि महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के द्वारा दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर 2024 की जा रही अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को आयोजकों द्वारा अन्तिम रूप प्रदान किया जा रहा है। संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार गर्ग ने अवगत कराया कि अभी तक आने वाले अतिथियों में एम.जे.पी. रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के कुलपति प्रो के.पी. सिह, माननीय मंत्री जी श्री संजय सिंह गंगवार, बेसिक शिक्षा मंत्री एवं कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डाॅ. रवीन्द्र शुक्ल जी, नेपाल से नोबेल एकेडमी के प्रमुख श्री विश्वेश्वर आचार्य, लखनऊ से डाॅ. सुरेन्द्र विक्रम, विधायक श्री प्रवक्तानंद जी, दिल्ली से प्राफेसर पुष्पेन्द्र सिहं जी सहित अनेकों अतिथियों की सहमति प्राप्त हो चुकी है। संगोष्ठी के सारगर्भित विषय “बच्चों एवं विद्यार्थियों के विकास में निवेश सतत् आर्थिक विकास की नींव“ पर देश एवं विदेश से आने वाले प्रतिभागी एवं रिसर्च स्काॅलर अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेगें। डाॅ. गर्ग ने अवगत कराया कि वाणिज्य संकाय द्वारा इस तरह संगोष्ठी का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय एवं प्रबन्ध समिति का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यन्त कुमार ने बताया कि संगोष्ठी का विषय अत्यन्त ही समसामयिक है निश्चित ही यह अपने उद्देश्य में सफल होगी, उन्होने आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य ने अवगत कराया इस संगोष्ठी में वाणिज्य विभाग के निर्देशन में शोध कर चुके छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ वाणिज्य विभाग से शिक्षा ग्रहण कर चुके चार्टड एकाउन्टेंट, कम्पनी सचिव इत्यादि को सम्मानित किया जाना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। संगोष्ठी के आयोजन सचिव डाॅ अमित कुमार ने बताया कि अभी तक बाहर से लगभग 100 अतिथिगण एवं प्रतिभागियों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है उन्होंने बताया किसं गोष्ठी उद्घाटन एवं समापन सत्र सहित चार तकनीकी सत्रों में सम्पन्न होगी। लगभग 100 वाणिज्य के छात्रों के भी पंजीकरण प्राप्त होने की पूरी आशा है ऐसी स्थिति में छात्रों के लिए अलग तकनीकी सत्र चलाये जाने की योजना है। संगोष्ठी के उप विषयों में सतत् विकास में वृद्वि और मानव विकास, विकासात्मक लक्ष्यों मंे वैश्विक चुनौतियां, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण, सतत् आर्थिक विकास और सयुंक्त राष्ट्र संघ, सतत् विकास की अवधारणा, नवीकरणीय संसाधन और आर्थिक विकास, बच्चों के विकास में स्मार्ट निवेश, विद्याार्थियों में निवेश और वैश्विक विकास, बच्चे और विद्यार्थी भविष्य की मानवीय पूंजी, मानव पूजंी निर्माणः उज्ज्वल भविष्य, विद्याार्थियों में निवेश और नई शिक्षा नीति सहित 18 विषयों में संगोष्ठी में चर्चा मुख्य रूप से की जाएगी। महाविद्यालय की संगोष्ठी का आयोजन अग्रवाल सभा भवन में किया जा रहा है।