13

जिलाधिकारी ने विकासखण्ड ललौरीखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत मगरासा पाइप पेयजल योजना का किया औचक निरीक्षण।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज ‘‘जल जीवन मिशन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन विकासखण्ड-ललौरीखेड़ा की मगरासा पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, जल निगम(ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना में 03 बस्तियाँ सम्मिलित है यथा-मगरासा, भूडा एवं जतीपुर। सभी 03 बस्तियाँ में पाइप लाइन एवं गृह संयोजन का कार्य करा लिया गया है। शिरोपरि जलाशय, बाउन्ड्रीवाॅल एवं ट्यूवैल का कार्य भी पूर्ण है। योजनान्तर्गत रेलवे क्रासिंग एवं पीलीभीत-बरेली राजमार्ग की क्रासिंग की जानी है, जिसकी अनुमति सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर ली गयी है। जिलाधिकारी द्वारा रेलवे क्रासिंग एवं पीलीभीत-बरेली राजमार्ग की क्रासिंग अविलम्ब कराकर योजना को जनोपयोगी बनाने के निर्देश दिये गये। साथ ही पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गयीं सड़को का मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्वक करवाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय जल निगम(ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता मनीष गंगवार, खण्ड विकास अधिकारी-ललौरीखेड़ा, सहायक अभियन्ता मनोज कुमार, जूनियर इंजीनियर इमामत हुसैन, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक धीरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने योजना के कैम्पस में वृक्षारोपण किया।