बेटी लेखपाल, हो तो किसी भी जमीन पर कर लो कब्जा प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा विकासखंड मरौरी के गांव भमौरा का मामला
खबर पीलीभीत से है ग्राम पंचायत भमौरा के मेवाराम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया है कि उनके यहां प्राथमिक विद्यालय के गाटा संख्या 375 में गांव के ही रोजगार सेवक बृजनंदन व उसके भाई राकेश नंदन जगदीश नंदन पुत्र दशरथ नंदन व रोजगार सेवक की बेटी वीनस प्रभा लेखपाल ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है इन सभी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खेलने के लिए अंदर जगह नहीं है जिससे उनके शारीरिक मानसिक विकास पर काफी असर पड़ता है अगर यह भूमि भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त हो जाती है तो बच्चों के खेलने का स्थान बन सकता है