जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

65

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पीलीभीत सूचना विभाग 18 अक्टूबर 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज बीसलपुर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता रामपाल पुत्र मोहन लाल नि0ग्रा0 रामनगर जगतपुर की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता रामपाल द्वारा खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी/तहसीलदार बीसलपुर के साथ मौके पर जाकर जाॅच की गयी। खलिहान गाटा संख्या-71 रकवा 0.300 हे0 का सीमांकन कराया गया। खलिहान की जगह पर रखे कण्डे बटियाओं को पुलिस बल की उपस्थिति में हटवा कर 0.100 हे0 भूमि खाली कराकर ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दी गयी है तथा ग्राम प्रधान को सूचित कर दिया है कि अतिक्रमण मुक्त भूमि पर भविष्य में किसी का कब्जा न होने दें। इस दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर, तहसीलदार बीलसपुर, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।