वायरल वीडियो एवं अखबारों की खबरों का जिलाधिकारी पीलीभीत ने लिया संज्ञान गठित टीम ने सड़क का किया निरीक्षण 

106

वायरल वीडियो एवं अखबारों की खबरों का जिलाधिकारी पीलीभीत ने लिया संज्ञान गठित टीम ने सड़क का किया निरीक्षण

 

पीलीभीत  दियोरिया कला बीसलपुर मार्ग के सम्बन्ध में वायरल वीडियो एवं अखबारो में प्रकाषित खबरो का स्वतः संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह द्वारा गठित कमेटी द्वारा आज दिनांक-19.10.2024 अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महोदया, पीलीभीत, अधिषासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.वि., पीलीभीत एवं श्री आलोक कुमार, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, पीलीभीत के साथ उक्त मार्ग का निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान षिकायतकर्ता पूर्व प्रधान श्री प्रगट सिंह, प्रधान, दिलावरपुर एवं उपस्थित ग्रामवासियों के समक्ष 03 जगहो पर सड़क खोदकर जाॅच की गयी। जाॅच में स्वीकृत आगणन में प्रस्तावित 2 सेमी. पी.सी. की मोटाई के सापेक्ष क्रमषः 3.50, 2.50, 3.00 सेमी. पाई गई। समस्त ग्रामीण कार्य की गुणवत्ता से संतुश्ट हुए।
लो.नि.वि. द्वारा अपने सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्वक/मानकानुसार कराया जाता है। उक्त वायरल वीडियो से कुछ षरारती तत्वो द्वारा लो.नि.वि. की छवि को धूमिल करने का प्रयास प्रतीत होता है
अतः उक्त वायरल वीडियो में दर्षाये गये तथ्य मिथ्या पाये गये है।