आज पीलीभीत के हिंदू महासभा के निरीक्षण में देवीपुरा गौशाला में फिर पाईं गईं अव्यवस्थाएं
रिपोर्ट मायाराम वर्मा
- पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा की टीम मंगलवार को देवीपुरा गौशाला गई। गौशाला के आसपास गांव के लोग लगातार संगठन को अवगत करा रहे थे कि गौशाला में गौवंशो के मरने के बाद उनको ठीक से न दफनाने के कारण उनसे गांव में लगातार बदबू आ रही है कोई सुनने वाला नही है तो आज संगठन के लोग गौशाला गए वहां देखा तो स्थिति बहुत खराब पाई गई गड्डे मे गौवंश मरे पड़े थे जिनको चील कौए नोच कर खा रहे थे और काफी जगह इधर-उधर मरे पड़े गौवंश को कुत्ते नोच रहे थे तुरंत संगठन के लोगों ने जिला अधिकारी महोदय को वहां की स्थिति से अवगत कराया।
आपको बता दें जब टीम देवीपुरा गौशाला जा रही थी तो देवीपुरा के प्रधान ने कार्यकर्ताओ को रोक कर गंदी गंदी गाली-गलौज की और गौशाला मे बंद करके हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे डाली और कहा तुम लोग अधिकारीगणो को शिकायत भेजते हो अधिकारी फिर हम से पैसे की मांग करते हैं तुम लोगो को आज छोड़ेंगे नहीं और धमकी देता हुआ बदमाशो को बुलाने चला गया। जिसकी शिकायत संगठन के माध्यम से रिछौला चौकी इंचार्ज को लिखित मे कर दी गई है गौशाला की स्थिति जैसी पाई गई है उसको लेकर प्रधान में डर था इसलिए वो संगठन के लोगो को धमकी देने लगा। गौशाला के कर्मचारियों ने पहले तो ताला खोलने से मना कर दिया बाद मे ताला खोला वहां की स्थिति बहुत खराब थी एक तरफ जिला अधिकारी लगातार गौ शालाओ का निरीक्षण कर रहे हैं तो एक तरफ गौशाला मे गौवंशो की यह स्थिति है जो बहुत दुखद है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौशालाओ में इतना योगदान दे रहे हैं और यह गौशालाओ से जुड़े प्रधान एवं अन्य जिम्मेदार लोग गौवंशो का चारा पैसा सब कुछ खाने मे लगे हैं। गौवंश के साथ खिलवाड करने में भी लगे हैं उनके शरीर को कुत्ते नोच रहे हैं संगठन के लोगों का कहना है कि ऐसे लोगो पर तत्काल कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। एक तरफ नई नई गौशाला खोली जा रही हैं वो क्यों, क्या उनमें भी इसी तरह से गौवंशो को मारकर उनके नाम पर सरकार से पैसा मंगा कर खाने का कार्य किया जाएगा या गौवंशो को सही से रख कर उनकी देखभाल की जाएगी यह सवाल संगठन उच्च अधिकारीगणो से पूछ रहा है जिला अधिकारी इस समय हर गौशाला का निरिक्षण करने मे लगे हैं यह अखबारो सोशल साइट्स के माध्यम से देखने को मिल रहा है लेकिन देवीपुरा गौ शाला मे क्या अब कोई बडी कार्रवाई करेंगे? हिन्दू महासभा ने पहले भी गौ शालाओ को लेकर ज्ञापन दिए एवं धरना-प्रदर्शन किया और संगठन गौ वंशो की सेवा प्रतिबद्ध है। इस मौके पर महासभा के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, सनी कश्यप, लवी सिंह, ठाकुर अर्जुन सिंह, लखन प्रताप सिंह एवं अनिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।