लगातार बारिश से दीवार गिरने पर 3 लोगों की मौत, घटना किश्तवाड़ जिले का

14
लगातार बारिश से दीवार गिरने पर 3 लोगों की मौत
लगातार बारिश से दीवार गिरने पर 3 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के गांव पुलर में एक कच्चा मकान की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के तीन सगे भाई थे और बचपन से ही अंधे थे. माकन के दूसरे कमरे में सो रही पत्नी और उसकी 2 बेटियां सुरक्षित हैं. मृतकों के पिता अश्वनी कुमार जम्मू में मजदूरी का काम करते है. ये घटना कल रात 11 बजे की है. खबरों के अनुसार कल दिनभर लगातार हुई बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया, जिससे तीनों भाईयों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को बरामद किए. मृतकों का नाम साजन कुमार, पप्पू व राजेश कुमार बताया जा रहा है. इसे पहले भी वीरवार को किश्तवाड़ में ही एक टेंट के ऊपर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढें: 28 मई को संसद पर महापंचायत करेंगे पहलवान