3 सप्ताह बीतने के बाद भी किशोरी को बरामद नहीं कर पाई पुलिस पूरा मामला जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज का है।

121

कथा वाचिका के साथ आये सहयोगी ने कर डाला नया कार नामा । नवाबगंज पुलिस की बड़ी लापरवाही आयी  सामने पूरा मामला  जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज का है।तीन सप्ताह बीतने के बाद भी किशोरी को बरामद नहीं कर पाई पुलिस,।

नवाबगंज । क्षेत्र के एक ग्राम में आयी भागवत कथावाचिका का सहयोगी ग्राम की एक किशोरी को फुसलाकर ले गया था । किशोरी के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस किशोरी की बरामदगी नहीं कर पाई है । किशोरी का पिता अधिकारियो के चक्कर लगाते – लगाते थक गया है ।
किशोरी के पिता ने बताया कि बीती 25 अक्तूबर को उसके ग्राम में एक भागवत कथावाचिका आयी थी और पूरे एक सप्ताह तक कथा कही । इस दौरान कथावाचिका के साथ उसका सहयोगी शाहजहांपुर के थाना कटरा के ग्राम नवदिया सालपुर वासी उमेश यादव भी था । जो कथा समापन के बाद 16 नवम्बर को पुनः ग्राम में आया और उसकी अवयस्क किशोरी को फुसलाकर ले गया ।

Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।