जनपद बरेली कोतवाली हाफिजगंज के एक गांव की घटना लड़की को अकेला देख मनचले ने घर में घुसकर की छेड़छाड़।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र हाफिजगंज की रहने वाली पीड़िता के द्वारा दिया गया शिकायती पत्र में बताया गया है कि वर्ष 2024 फरवरी माह में पीड़िता का विवाह तय हुआ था ।
जिसको लेकर पड़ोस के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल ने प्रार्थनी की अश्लील फोटो एडिट कर प्रार्थनी की ससुराल पक्ष भेज कर रिश्ता को खत्म कर दिया ।
और उसके परिवार के लोगों में लोक लज्जा की वजह से कुछ नहीं कहा और अपना दूसरी जगह रिश्ता देखने लगे आज दिनांक 21.12.2024 को प्रार्थनी के पिता बरेली ड्यूटी पर गए हुए थे गांव के ही राजेश कुमार प्रार्थनी को अकेला देख छत के सहारे घुस आया और प्रार्थनी के साथ गलत नीयत से दबोच कर अश्लील हरकतें करने लगा और प्रार्थनी से कहा हमने तेरी शादी को खत्म कराया है ।
आव शादी को होने भी नहीं दूंगा जिसको लेकर प्रार्थनी ने विरोध किया और चखी चिल्लाई तभी प्रार्थनी के चाचा लाल बहादुर पुत्र मंगली प्रसाद आ गए और उनके हाथ पर दांतों से कटकर आरोपी फरार हो गया ।
अपने घर जाकर पिता महेंद्र पाल पुत्र लालता प्रसाद व मां सरोज देवी बहन लक्ष्मी के साथ एक राय होकर प्रार्थनी के घर में घुसकर लाठी डंडों से प्रहार करने लगे जिससे प्रार्थनी के चाचा लाल बहादुर के हाथ में चोट आई है ।
और प्रार्थनी को भी काफी भय व्याप्त हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ पीड़ता के द्वारा बताया गया है कि उक्त लोग झगड़ालू किस्म की व्यक्ति है जिससे प्रार्थनी व उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है।
एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का कहना है नारी सशक्तिकरण को लेकर तमाम तरह की सुरक्षा प्रदान कराई जा रही है वहीं पर देखने में जगह-जगह पर मिलता है ।कि मनचलों के हौसले बुलंद हो रहे हैं ।
और लड़कियों के साथ गंदी-गंदी हरकतें करने लगते हैं मगर पुलिस कोई भी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं हो रही है पूरा मामला जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र हाफिजगंज का है।
Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।