Pilibhit शासन से धनराशि मिलते ही हुआ गन्ना किसानो का भुगतान
पीलीभीत 01 फरवरी 2025/किसान सहकारी चीनी मिलो के गन्ना मूल्य भुगतान के लिये शासन से 24 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है। शासन से धनराशि प्राप्त होते ही किसानो के खाते मे आर. टी. जी. यस. द्वारा इसका ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें 14 करोड़ बीसलपुर चीनी मिल को एवं 10 करोड़ पूरनपुर चीनी मिल को प्राप्त हुआ है। इस धनराशि से बीसलपुर चीनी मिल ने 12 जनवरी 2025 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानो के खाते मे भेज दिया है। बीसलपुर चीनी मिल का अब तक 90 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो गया है। इसी प्रकार पूरनपुर चीनी मिल का 8 जनवरी 2025 तक का गन्ना मूल्य भुगतान किसानो के खाते मे भेज दिया है अब तक पूरनपुर चीनी मिल का 83 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो चुका है। पीलीभीत चीनी मिल का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो गया है। बरखेड़ा चीनी मिल का विगत वर्ष का भुगतान हो चुका है। इस वर्ष का भुगतान शुरू कर दिया गया है। अब तक जनपद की सभी चीनी मिलो द्वारा 390 करोड़ का भुगतान किसानों के खाते मे भेजा जा चुका है। चीनी मिलो द्वारा 162 लाख कुं गन्ना खरीद की जा चुकी है तथा 15 लाख कुं चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। वर्तमान मे सभी चीनी मिले अपने आवंटित क्षेत्र से गन्ना पेराई का कार्य कर रही है।