रिपोर्टर मायाराम वर्मा
पीलीभीत के उच्च प्राथमिक विद्यालय संतोषपुरा में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजनरू बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
पीलीभीत जनपद के मरौरी विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय संतोषपुरा में विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।
वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि वन स्टॉप सेंटर से मृदुला शर्मा, आईडीबीआई बैंक पीलीभीत के मैनेजर धीरेंद्र प्रताप सिंह तथा पर्सनल बैंक मैनेजर अशोक द्विवेदी रहे। वार्षिक उत्सव को सरस्वती मां के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। चल रहे वार्षिक उत्सव में प्रधानाध्यापिका संघमित्रा गौतम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे और आप पढ़- लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे।मृदुला शर्मा ने छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन हेतु छच्ब्प् अपडेट, बाल विवाह एक कुप्रथा, महिला अत्याचार से संबंधित अनेकों जानकारियों की विस्तार से चर्चा की तथा छात्र-छात्राओं को भविष्य की अग्रिम शुभकामनाओं हेतु आशीर्वाद दिया। इस दौरान बैंक के मैनेजर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बैंक द्वारा विद्यालय को दो एच पी कंप्यूटर सिस्टम एक लेजर प्रिंटर तथा एक किलो वाट का सोलर इनवर्टर उपहार स्वरूप देते हुए बैंक के सामाजिक कार्यों के बारे में बताया और कहा कि हम सब शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन कर समाज में बैंक के शिक्षा के प्रति लगाव एवं जिम्मेदारियों के चलते यह उपहार विद्यालय को प्रदान करवा रहें है। हम सभी को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हम लोग आगे बढ़ेंगे। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की समस्त शिक्षक पूजा, गौरव वर्मा, ममता रानी, चमन आरा एवं छात्र-छात्राएं एवं संभ्रांत लोग मौजूद रहे।