रिपोर्टर माया राम वर्मा पीलीभीत
जिलाधिकारी ने जनप्रनिधियों से प्राप्त संदर्भो का लिया संज्ञान, विभागाध्यक्षों को गुणवत्तारक निस्तारण करने के दिए निर्देश।
पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के लम्बित संदर्भो की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त संदर्भो में डीएफओ टाइगर रिजर्व 02 में से 01 निस्तारित, मुख्य विकास अधिकारी 30 में से 05 निस्तारित, डीएलआर 01 लम्बित, ओसी स्टाम्प 01 लम्बित, ओसी एनसी 03 लम्बित, ओसी नजारत 01 लम्बित, आरआरके 01 लम्बित, उप जिलाधिकारी पीलीभीत 03 में से 01 निस्तारित, उप जिलाधिकारी पूरनपुर 11 लम्बित, उप जिलाधिकारी कलीनगर 03 लम्बित, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) 01 लम्बित, मुख्य चिकित्साधिकारी 02 में से 01 निस्तारित, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 04 में से 02 निस्तारित, जिला विद्यालय निरीक्षक 02 लम्बित, लोक निर्माण विभाग 06 लम्बित, ईई टीडब्लूडी 02 में से 01 निस्तारित, ईईई पीलीभीत 02 में से 01 निस्तारित, ईईई बीसलपुर 01 लम्बित, अधिशासी अधिकारी पीलीभीत 03 में से 02 निस्तारित, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर 01 लम्बित पाए गए। मा0 जनप्रतिनिधि से प्राप्त सन्दर्भों की संख्या 121 में से 53 निस्तारित तथा 68 लम्बित पाए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अवशेष सन्दर्भों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।