जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में कक्षाओं के संचालन व चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

94

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में कक्षाओं के संचालन व चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुंख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सत्र 2025-25 में जनपद में कक्षाओं के संचालन हेतु अभ्यर्थियो के चयन प्रक्रिया निर्धारण के सम्बन्धी समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यूपीएससी/यूपीपीसीएस/नीट/जेईई व गन्ना कृषक महाविद्यालय में एसएससी/नीट की तैयारी हेतु आवेदन लिए जा रहे हैं। बैठक में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क अभ्युदय योजनान्तर्गत व्यवस्थाऐं- प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा डिजिटल बोर्ड द्वारा शिक्षण कार्य एवं पुस्तकालय में पुस्तकों का अध्ययन, छात्र-छात्राओं के लिए आई0कार्ड की व्यवस्था की व्यवस्था एवं जनपद स्तर के विभिन्न अधिकारियों द्वारा समय समय पर मार्गदर्शन किया जायेगा। बैठक में निम्न विन्दुओं पर चर्चा की गई कि विद्यार्थियों का चयन किस आधार पर किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य उपाधि महाविद्यालय, प्राचार्य राम लुभाई स्नाकोत्तर महाविद्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।