सोन नदी में बाढ़ आने से फंसे बालू लदे 32 ट्रक, पोकलेन और कार

16
सोन में बाढ़ आने से नदी में फंसे बालू लदे 32 ट्रक
सोन में बाढ़ आने से नदी में फंसे बालू लदे 32 ट्रक

सोन नदी में अचानक आई पहली बाढ़ के बीच क्षेत्र के कटार बालू घाट से लोड होने के लिए नदी में पहुंचे 32 ट्रक फंस गए हैं। इनके साथ दो पोकलेन और एक ऑल्टो कार भी नदी की बीच धार में फंसने की जानकारी मिली है। यह घटना गुरुवार आधी रात की है। भारी वर्षा के कारण नदी के उपरी हिस्से में जल स्तर अचानक बढ़ गया। पानी की तेज धार कटार बालू घाट को पार कर इंद्रपुरी बराज तक जा पहुंचा। इस तेज धार के कारण नदी के बीच में बालू लदे 32 ट्रक बुरी तरह फंस गए। बालू लोड करने के लिए ले जाए गए दो पोकलेन और एक ऑल्टो कार के भी नदी के बीच में फंसने की जानकारी मिली है।

इंद्रपुरी पुलिस सुबह होते- होते राहत कार्य शुरू कर दी है। किसी तरह ऑल्टो कार को खिंचकर बाहर निकाला जा सका। अभी भी बीच नदी में बालू लदे सभी ट्रक फंसे पड़े हैं। जिनके चालक गाड़ियां छोड़ सुरक्षित जगहों पर पहुंच गए हैं। प्रशासन और बालू घाटों के संचालक नदी की धारा के प्रवाह कम होने का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद ही ये ट्रक बाहर निकाले जा सकते हैं। ट्रकों को बाहर निकालने में 24 घटों से ज्यादा के वक्त लगे।

ये भी पढें: यूसीसी को लेकर 3 जुलाई को होगी संसदीय कमेटी की बैठक