शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया 5 किलो ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

13

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया 5 किलो ट्यूमर का सफल आपरेशन

शाहजहांपुर l एएसएमसी के सर्जरी विभाग की टीम के विभागअध्यक्ष डॉक्टर विभोर जैन एवं डॉ इमरान निश्चेतक डॉक्टर संकेत के द्वारा अंडेदानी में छह किलो की गांठ का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया ।जिसमें 6 किलो की गांठ को निकाल दिया गया ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ एवं खुश है 18 सितंबर को मरीज भर्ती किया गया था जिसकी उम्र 18 वर्ष है पेट दर्द होने पर भर्ती किया गया था पेट में सूजन तथा सांस फूलने के कारण उसे उसके परिजन अस्पताल लेकर आए थे जांच के दौरान पता चला कि उसकी अंडेदानी में 6 किलो की गांठ है चिकित्सा की इस उपलब्धि के लिए स्टाफ के लोगों ने डाक्टरों को शुभकामनाएं दी हैं इस मौके पर महाविद्यालय की पीआरओ पूजा त्रिपाठी ने मीडिया को यह जानकारी दी है ।।

AHN News रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा