5 किलो चरस के साथ अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

20

AHN News रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा 10.12.2023
एस0ओ0जी0, सर्विलांस व थाना सेहरामऊ दक्षिणी की संयुक्त टीम द्वारा
अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 1 करोड़ रु0 कीमत की 05 किलो (पाँच किलोग्राम) चरस, एक कार ह्यूण्डई आई-10, नगदी, मोबाइल फोन इत्यादि सामान बरामद ।

उत्तर प्रदेश शासन, एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश के अनुरुप जनपद शाहजहांपुर मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 10.12.2023 को एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही मे एक अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर को थाना सेहरामऊ क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है। थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को रात्रि गस्त व चैकिंग के दौरान विश्वस्त सूत्रो से सूचना मिली आज एक व्यक्ति कहीं बाहर से कोई नशीला पदार्थ लेकर सेहरामऊ दक्षिणी होकर गुजरेगा। उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो से साझा किया गया, जिस पर थाना सेहरामऊ दक्षिणी एवं जनपदीय एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित करते हुये मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुधार जायसवाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की रोकथाम के अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर सेहरामऊ तिराहे से समय करीब 00.25 बजे रात्रि मुखबिर की सूचना पर उन्नाव के रहने वाले सैय्यद मोहम्मद कलीम पुत्र स्व0 सैय्यद मोहम्मद इशरत नि0 126/119 गज्जू पुरवा जाजमऊ थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, हाल पता- 47/65 काशीम नगर बाईपास तालीब सराय थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से कुल 05 किलोग्राम चरस बरामद की गयी है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेहरामऊ दक्षिणी पर N.D.P.S के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार का स्थान/समयः-
सेहरामऊ तिराहा बहद ग्राम सेहरामऊ दिनांक 10.12.2023 प्रातः समय करीब 00.25 बजे ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम/पताः
सैय्यद मोहम्मद कलीम पुत्र स्व0 सैय्यद मोहम्मद इशरत नि0 126/119 गज्जू पुरवा जाजमऊ थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर , हाल पता- 47/65 काशीम नगर बाईपास तालीब सराय थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उ0प्र0 ।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 555/2023 धारा 8/20 N.D.P.S ACT थाना सेहरामऊ दक्षिणी, जिला शाहजहांपुर ।

आपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0सं0 555/2023 धारा 8/20 N.D.P.S ACT थाना सेहरामऊ दक्षिणी, जिला शाहजहांपुर ।
2.मु0अ0सं0 024/18 धारा 18/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना नजीराबाद सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
3.मु0अ0सं0 086/23 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद उन्नाव ।

बरामदगी का विवरणः
1. करीब 05 किलोग्राम फाईन क्वालिटी चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 1 करोड़ रुपये)
2. एक कार आई-टेन ह्यूण्डई कम्पनी
3. दो अदद मोबाईल फोन टचस्क्रीन
4. 3010/- रुपये नगद
5. दो अदद डेबिट कार्ड
6. एक अदद स्वयं का आधार कार्ड
7. एक अदद डी0एल0

पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद कलीम ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं यह माल बिहार से मंगवाता हूँ बिहार में इसकी काफी मात्रा में खेती होती है व वहाँ से चरस सस्ते रुपयों में मुझे मिल जाती है। इस चरस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों एवं दिल्ली, उत्तराखण्ड आदि जगहों पर बहुत अच्छी कीमत मिलती है। मैं इसे वहाँ पर ले जाकर फुटकर में सप्लाई करता हूँ जिस गाडी मैं आज जा रहा था वह गाडी मेरे दोस्त की है। अक्सर मैं इसी गाडी से चरस लेकर जाता हूँ। आज मैं बरेली की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में मुझे पुलिस टीम ने पकड लिया । मैं पिछले करीब 05 साल से यह काम कर रहा हूँ और दो बार पहले जेल भी जा चुका हूँ ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः

(एस0ओ0जी0 टीम) (थाना सेहरामऊ दक्षिणी)
1. निरीक्षक श्री रितेन्द्र प्रताप सिंह
2. उ0नि0 श्री राजाराम सिंह 1-श्री रोहित कुमार, से0म0द0
3. मु0आ0 467 खालिद हुसैन 2.उ0नि0 श्री अजय वर्मा
4. हे0का0 249 विपिन कुमार 3.उ0नि0 श्री मलखान सिंह
5. हे0का0 157 उदयवीर सिंह 4.का0 2676 नितिन कुमार
6. हे0का0 369 सुशील कुमार शर्मा 5. का0 2526 कमल धामा
7. चालक हे0का0 कपिल ठाकुर 6. का0 130 प्रदीप चौहान
8. का दिलिप कुमार 7. का0 चालक नीरज कुमार
9. तौसीम हैदर 8.का0 1809 कपिल कुमार
9. का0 1421 सतीश कुमार

(सर्विलांस टीम)
1. का0 प्रभात चौधरी
2. का0 सचिन कुमार
3. का0 मुकुल खोखर