50 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिये बहन ने करवा दी सगे भाई की हत्या बहन भाई के रिश्ते को किया शर्मसार

72

50 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिये बहन ने करवा दी सगे भाई की हत्या बहन भाई के रिश्ते को किया शर्मसार

मेरठ – खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बहन भाई के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है

जिसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान हो रहा है एक बहन ने पैसों की लालच में आकर अपने भाई को जान से मरवा दिया बहन ने भाई के नाम की बीमा की रकम को हड़पने के लालच मेंबहन के अपने साथी कार चालक के साथ मिलकर भाई को मार डाला और हत्या करने के बाद गांव में शव को ले जाकर स्वाभाविक रूप से मौत की झूठी कहानी बना दी|

लोगों द्वारा कपड़ा हटाए जाने पर युवक के गले पर जब निशान देखे तब लोगों को शंका हुई तो डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जिसके बाद पुलिस ने पूछ्ताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल किए गए कार और गला दबाने के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली मामला उजागर होने के बाद लोग बहन को कोसते नजर आए

बहन के घर गया था भाई
पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर के अनुसार बड़ा गांव का रहने वाला मौनवीर उर्फ सोनू उम्र 32 वर्ष गांव के ही अमरीश(गैंगस्टर का आरोपी) पुत्र केशव शर्मा के साथ शुक्रवार सुबह कार से मवाना में रहने वाली बहन सुरेखा के घर पर पहुंचा था 2017 में पति से तलाक के बाद दो बच्चों के साथ रामबाग कॉलोनी पक्का तालाब के पास किराये का मकान लेकर रह रह रही थी|

शाम को सुरेखा और अमरीश मोनू के शव को लेकर जब गांव पहुंचे तो स्वभाविक मौत की बात परिजनों को बताई गई अंतिम संस्कार के समय कुछ परिजनों ने शर्ट के बटन खोले तो मोनू क़े गले पर निशान देखे तो उनको लगा कि किसी ने इसकी हत्या की है जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो हत्या की बात भी सामने निकलकर आ गई वहीं मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह के द्वारा जानकारी मिली कि अविवाहित मोनू चार भाई बहनों में सबसे छोटा था माता-पिता की मौत हो चुकी है जांच में यह बात भी सामने आई है कि दो महीने पहले हम दोनों ने अपना ₹50,00,000 का बीमा कराया था उसमें मोनवीर ने नॉमिनी बड़ी बहन सुरेखा को बनाया था|

जानकारी के मुताबिक मोनू के ताऊ को भी कोई बेटा नहीं और उन्होंने उसे गोद लेकर अपनी जमीन दे दी थी उन्होंने यह जमीन ₹50,00,000 में बेच दी थी इस पैसे से मोनू ने बहन सुरेखा के नाम अर्टिगा कार भी खरीदी थी इसको मोनू ने अमरीश को चलाने के लिए दिया था
बीमा की राशि को हड़पने के लिए बहन ने अपने भाई की हत्या करवाई बल्कि वह खुद भी इसमें शामिल हुई दोनों ने यह तय किया कि अगर हत्या का मामला भी सामने आया है तो अमरीश उसकी जिम्मेदारी खुद पर ले लेगा इसके बाद मोनू के ₹50,00,000 के बीमे की रकम सुरेखा को मिल जाएगी साजिश के तहत बच्चों को मोमोज लेने भेज दिया गया था इसके बाद सुरेखा सीढ़ियों पर बैठकर रेकी करती रही और भीतर घर में अमरीश ने रस्सी से सोनू का गला घोंट दिया और मारकर वह उसे गांव लेकर स्वभाविक मौत बताने के लिए गए अंतिम संस्कार के दिन सुरेखा ने बेहोशी का नाटक भी रचा
था