महाराष्ट्र में कोरोना के 788 नये मामले, एक की मौत

10

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 788 नये मामले सामने आये हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इसके बाद राज्य में इस महामारी से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,48,459 हो गई है। नए 788 सकारात्मक मामलों में से 211 मुंबई में दर्ज किए गए। वहीं रत्नागिरी जिले में इस संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, राज्य में 560 मरीजों ने इस जानलेवा विषाणु को मात दी। राज्य में फिलहाल 4,597 मरीजों का इलाज चल रहा है।