AHN News Harish Gangwar
पीलीभीत 7 मार्च 2024/परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अंतर्गत दिनांक 5 मार्च से
9 मार्च तक ओवरलोडिंग एवं मार्गकर बकाया में संचालित होने वाली वाहनों के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान कई वाहन किए गए सीज़
बिना पंजीकृत संचालित हो रहे ई -रिक्शाओं को भी किया सीज़
उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 7 मार्च की प्रातः एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया ।
चेकिंग के दौरान मार्ग से गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा वाहनों पर लदे माल एवं पंजीयन प्रपत्रों पर अंकित भार क्षमता का मिलान किया गया । जिसमें चार वाहन क्षमता से अधिक ओवरलोड माल का परिवहन करते पाए गए तथा दो वहां कर बकाया में संचालित होते पाए गए इन छह वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को चूर्रा सकतपुर पुलिस चौकी एवं चार वाहनों को बीसलपुर पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य अभियोगों में सात वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई जिनमें दो बस टैक्स एवं फिटनेस समाप्त में चलती पाई गई तथा दो ईको वाहन जोकि प्राइवेट वाहन के रूप में पंजीकृत थी किंतु कमर्शियल वाहन के रूप में चलती पाई गई उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई है।
उक्त कार्रवाई के अतिरिक्त यातायात पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलते हुए अपंजीकृत रूप से संचालित हो रहे ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई, जिसमें ऐसे ई रिक्शा जोकि बिना पंजीकृत संचालित होते पाए गए उनको थाना कोतवाली में सीज कर दिया गया l
इस प्रकार 13 वाहनों को सीज एवं सात वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई से 191000 पर सामान शुल्क वसूला गया