गाजियाबाद के एक सोसाइटी के लिफ्ट में फंसे 9 लोग, 15 मिनट तक चिंखते चिल्लाते रहे

13
गाजियाबाद के एक सोसाइटी के लिफ्ट में फंसे 9 लोग
गाजियाबाद के एक सोसाइटी के लिफ्ट में फंसे 9 लोग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की गौर होम सोसाइटी में घटना हुई. गौर होम सोसाइटी की एक लिफ्ट में 9 लोग 15 मिनट तक फंसे रहे. जिसके बाद लोग चिंखते चिललाते रहे. जैसे-तैसे लोगों को लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला गया.

घटना कल शाम करीब 5 बजे की है. लिफ्ट में 9 महिला और पुरुष सवार थे. वह ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की ओर जा रहे थे. अचानक 5वें और 6वें फ्लोर के बीच लिफ्ट बंद हो गई. लिफ्ट के कोई भी बटन काम नहीं कर रहा था. लिफ्ट में बंद लोगों ने शोर मचाया तो फौरन सिक्योरिटी गार्ड और अन्य रेजिडेंट्स इकट्ठा हुए. इसके बाद लिफ्ट खोलकर लोगों को बाहर निकाला गया.

ये भी पढें: मणिपुर में हिंसा फैलाने के लिए म्यांमार के रास्ते पहुंचाए जा रहे हथियार