93 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

17

)राजस्थान में अजमेर जिले की जवाजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए एक पिकअप से गेहूं के कट्टों की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी का भांडाफोड़ किया है।
थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने आज बताया कि मंगलवार देर शाम को राजियावास हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही एक पिकअप को रोका और पूछताछ की तो चालक एवं खलासी ने उसमें गेहूं के कट्टे होना बताया। पुलिस ने पिकअप में तलाशी की तो उसमें काले कट्टों में डोडा पोस्त बरामद हो गया। छह कट्टों में बरामद डोडा पोस्त का कुल वजन 93 किलो 500 ग्राम निकला।
पुलिस ने वाहन चालक सम्रत पाटीदार (30) निवासी जुटावड़ उज्जैन तथा खलासी हीरालाल पाटीदार निवासी डाबरिया रतलाम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले की जांच ब्यावर सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा को सुपुर्द की गई है।