फिल्म भोला फ्लॉप होने के बाद अजय देवगन अब किस ‘मैदान’ में दिखाएंगे ‘दम’, जानिए अजय देवगन की कौन-कौन सी फिल्म हुई है फ्लॉप

10
Ajay Devgan
Ajay Devgan

Ajay Devgan : इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म भोला को लेकर लगातार चर्चा में रहे। दरअसल बड़े बजट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अजय हर किरदार में बेहद आसानी से ढल जाते है, लेकिन क्या आपको पता है कि 31 साल के करियर में अजय ने ऐसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जो सुपरफ्लॉप रहीं। तो चलिए जानते हैं अजय देवगन की वो फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं।

Ajay Devgan

बताते चलें कि अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 ने रिलीज से पहले दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थीं। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 32.96 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह अजय की करियर की सुपर फ्लॉप फिल्म साबित हुई।

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला के गाने तो दर्शकों के बीच काफी चले, मगर अफसोस यह फिल्म ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रही। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कुल 47.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

टूनपुर का सुपरहीरो फिल्म में अजय और काजोल की जोड़ी ने स्क्रीन पर एक साथ धमाल करने का प्रयास तो किया था, लेकिन ऑडियंस ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। अजय देवगन की इस फिल्म ने कुल 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

तेज अजय देवगन के करियर की सुपर फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। अच्छे खासे बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 15.42 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी।

अजय देवगन अब अपनी आगामी फिल्म मैदान को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। यह टीजर अभिनेता की फिल्म भोला के साथ ही रिलीज हुआ है। अभिनेता की यह फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इसकी रिलीज डेट में कई बार बदलाव भी आ चुका है। इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन दर्शकों को फुटबॉल का गोल्डन एरा दिखाएंगे।

नीरज पांडे की रोमांटिक ड्रामा ‘औरों में कहां दम था’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अजय ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसमें अजय के साथ तब्बू, जिमी शेरगिल नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सलमान खान ने खरीदी हाई-एंड बुलेटप्रूफ एसयूवी! जानिए इसकी कीमत कितनी है?