SANYA MALHOTRA: सान्या मल्होत्रा ने ‘ ये काली काली आंखें’ पर किया डांस

16
SANYA MALHOTRA
सान्या मल्होत्रा ने ‘ ये काली काली आंखें’ पर किया डांस

SANYA MALHOTRA, 09 अप्रैल (वार्ता)- बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने फिल्म बाजीगर के सुपरहिट गाना ‘ ये काली काली आंखें’ पर डांस किया है। सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर ‘बाजीगर’ फिल्म के गाने ‘ये काली काली आंखे’ पर डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सान्या गाने की बीट्स पर एनर्जी से भरपूर स्टेप्स एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

SANYA MALHOTRA ने ‘ ये काली काली आंखें’ पर किया डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

SANYA MALHOTRA: वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में सान्या ने लिखा, यदि आप एक ओरिजिनल 90s किड हैं, तो आप खुद को इस गाने पर डांस करने से रोक नहीं पाएंगे। फॉरएवर फैन गर्ल अलर्ट! सोशल मीडिया पर सान्या के फैंस उनके डांस, एनर्जी और एक्सप्रेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि ‘बाजीगर’ फिल्म में इस गाने में शाहरुख खान और काजोल ने डांस किया था।