PARIS: फ्रांस के मार्सिले में इमारत ढहने से दो लोग घायल

14
PARIS
फ्रांस के मार्सिले में इमारत ढहने से दो लोग घायल

PARIS, 09 अप्रैल (वार्ता)-  फ्रांस के मार्सिले में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से दो लोग घायल हो गये है। स्थानीय की मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है । फ्रेंच 20 मिनट्स अखबार ने रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि यह दुर्घटना ला प्लेन जिले में बीती आधी रात के बाद हुई और इसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए।

PARIS: फ्रांस के मार्सिले में इमारत ढहने से दो लोग घायल

PARIS: अखबार ने मार्सिले के मेयर बेनोइट पायन का हवाले से बताया कि इमारत के ढहने वाली जगह पर आग लगने की वजह से बचाव सेवाओं का तलाशी अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऑएस्ट फ्रांस समाचार पत्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि दो बच्चो सहित कुल ग्यारह लोगों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को ईस्टर के अवसर पर प्रभु ईशा मसीह के बलिदानों से सीख लेने की अपील की।

यह भी पढ़ें- JAYA BACHCHAN: 75 वर्ष की हुईं जया बच्चन