दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बड़ा हंगामा, वापस करानी पड़ी लैंडिंग

12

देश की राजधानी दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बड़ा हंगामा देखने को मिला जहां हंगामा इतना बढ़ गया कि फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हंगामा कर रहे यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

जानिए पूरी घटना

दरअसल फ्लाइट ने सोमवार (10 अप्रैल) की सुबह 6.35 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. कुछ ही देर बात एक यात्री ने फ्लाइट में मारपीट शुरू कर दी. क्रू मेंबर के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं. जिसके बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली लाने का फैसला करना पड़ा.