पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत होशियारपुर से गिरफ्तार

10

पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लंबे समय से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के करीबी पप्लप्रीत को पुलिस ने होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल की मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की टीम समेत एजेंसियां लगातार अमृतपाल की भी तलाश में जुटी हुई हैं. वहीं, पप्पलप्रीत जो अमृतपाल का राइट हैंड के तौर पर देखा जा रहा था उसकी गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल की गिरफ्तारी की भी उम्मीद पैदा हो गई है.

लंबे से फरार चल रहा अमृतपाल

गौरतलब है कि अलग देश की मांग कर रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है जिसकी तलाश पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में भी की जा रही है.

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, भगोड़े अमृतपाल के पाकिस्तान भागने की आशंका भी जाहिर की गई है. जिसके बाद सीमा से लगते पंजाब के गांवों में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी गांवों में चप्पा-चप्पा छान रहे हैं.