कृष 4 की शूटिंग 2024 के बाद शुरू करेंगे राकेश रौशन

10
Krrish 4
Krrish 4

Krrish 4 (वार्ता): बॉलीवुड फिल्मकार राकेश रौशन का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म कृष 4 की शूटिंग वर्ष 2024 के बाद शुरू करेंगे।

राकेश रौशन ने अपने पुत्र ऋतिक रौशन को लेकर वर्ष 2003 में सुपरहिट फिल्म कोई मिल गया बनायी थी। इसके बाद राकेश रौशन ने ऋतिक को ही लेकर वर्ष 2006 कोई मिल गया का सीक्वल कृष और वर्ष 2013 में कृष 3 बनायी। ‘कृष’ फ्रेंचाइजी को खूब पसंद किया गया है। अब फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट यानी ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Krrish 4

राकेश रौशन ने ‘कृष 4’ पर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें फिल्म को बनाने की कोई जल्दी नहीं है। फिल्म की शूटिंग 2024 के बाद शुरू होगी। फिलहाल, उनकी टीम फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और इसके बाद प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।

राकेश रौशन ने कहा, किसी भी फिल्म को बनाने के लिए उन्हें अपना समय चाहिए होता है, वह कृष 4 को पूरा करने में किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं। जिस तरह का ‘कृष’ का कॉन्सेप्ट है, उस पर शायद ही कभी फिल्म बनी हो। सब्जेक्ट और कहानी की वजह से इसे बनाने में इतना समय लग रहा है।