महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 650 नए मामलों की पुष्टि

13

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 650 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी है।
राज्य में इसके साथ ही कोराना संक्रमित की कुल संख्या 81,55,839 तक पहुंच चुकी है और मृतकों का आंकड़ा 1,48,479 हो गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 650 संक्रमितों में से 182 मामले अकेले मुंबई से सामने आये हैं। मुंबई और ठाणे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हो गयी।
इस दौरान 779 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,444 तक पहुंच गई। राज्य में फिलहाल 5,916 कोरोना सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।