MURDER: अतीक हत्याकांड की CBI जांच को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी रिट याचिका

18
MURDER
अतीक हत्याकांड की CBI जांच को SC में दायर की रिट याचिका

MURDER, 17 अप्रैल (वार्ता)- अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है। पार्टी की ओर से आज दी गयी जानकारी में बताया गया कि याचिका में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि भले अतीक अहमद और उसका भाई अपराधी हों किंतु जिस प्रकार से उनकी हत्या हुई है वह कई सवाल खड़े करती है।

MURDER: अतीक हत्याकांड की CBI जांच को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी रिट याचिका

इस हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले को ढीला करने का प्रयास किया है और अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है। भले ही कोई व्यक्ति अपराधी क्यों ना हो किंतु किसी भी व्यक्ति की पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दिया जाना किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है याचिका में कहा गया कि घटना की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं करायी जा सकती । इसकी निष्पक्ष जांच मात्र सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के पर्यवेक्षण में सीबीआई द्वारा ही की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सना खान को खीचते हुए दिखें पति मुफ़्ती अनस