जब मिलेगा बमबाज..तब खुलेंगे सारे राज ?

12
Atiq Ahmed murder case
Atiq Ahmed murder case

Atiq Ahmed murder case: अशरफ और अतीक का मर्डर हर नए खुलासे, हर नए दावे के साथ एक उलझती मिस्ट्री बनता जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड से शुरु हुए इस सिलसिले ने अतीक, अशरफ और असद तीनों इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं, लेकिन एक किरदार है। जिसका अब तक कुछ नहीं पता चला। नाम है गुड्डू मुस्लिम यानी गुड्डू बमबाज।

गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन कर्नाटक में मिली है। अब जरा समझिए गुड्डू मुस्लिम कितनी तेजी से कैसे मूव कर रहा है कि एसटीएफ उसे पकड़ नहीं पा रही है।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम एक बार फिर से चर्चा में है। 15 अप्रैल की देर रात जब शूटर्स ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। उससे पहले अशरफ कैमरे के सामने गुड्डू मुस्लिम के बारे में कुछ कह रहा था। हत्या के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में कोई बड़ा खुलासा तो नहीं करने जा रहा था।

कौन है ‘बमबाज’ गुड्डू मुस्लिम ? Atiq Ahmed murder case

  • बम बनाने का एक्सपर्ट- गुड्डू मुस्लिम
  • 15 साल की उम्र में पहला अपराध किया
  • चलती बाइक पर बम बनाने में माहिर है
  • कई बाहुबलियों के लिए काम भी किया
  • परवेज टाडा के संपर्क में आया
  • टाडा ने उसके संपर्क ISI से कराए
  • श्रीप्रकाश शुक्ला का भी खास आदमी था
  • मुख्तार अंसारी के लिए भी बम बनाए
  • धनंजय-अभय सिंह गैंग से जुड़ा रहा
  • यूपी-बिहार गिरोहों के लिए काम किया
  • 2001 में बना अतीक का बमबाज
  • 2005 में राजू पाल ह्त्या में शामिल
  • अतीक गैंग में मुर्गी के नाम से मशहूर

इसी बीच यह खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद गुड्डू मुस्लिम के जरिए कई इलाकों की जमीन पर कब्जा कर मुस्लिम आबादी वाला इलाका बनाना चाहता था और इस काम के लिए गुड्डू मुस्लिम को लगाया गया था।

दरअसल, गुड्डू मुस्लिम अतीक गैंग का वफादार गुर्गा था. वो 30 सालों से अतीक गैंगे के साथ कर रहा था. उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस उसे खोज रही है लेकिन वो अभी तक हत्थे नहीं चढ़ पाया है. गुड्डू मुस्लिम का नाम यूपी के बड़े अपराधियों में लिया जाता है. यूं तो उसने कई जघन्य अपराधों को अंजाम दिया है, लेकिन उसके पांच बड़े कारनामों ने दहशत फैला दी थी।

गुड्डू बमबाज की क्राइम कुंडली

  • उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी
  • स्कूल टीचर की हत्या से चर्चा में आया था गुड्ड मुस्लिम
  • फैजाबाद के ठेकेदार संतोष सिंह की हत्या की
  • इंजीनियर को बीच सड़क पर गोलियों से भूना
  • साल 2005 में राजू पाल की हत्या में आरोपी

बता दें कि, साल 2005 में BSP विधायक राजू पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी…इसका आरोप अतीक अहमद पर लगा. इस मामले में भी गुड्डू को भी आरोपी बनाया गया था. लेकिन वो तब अंडरग्राउंड हो गया था. उसके बाद गुड्डू ने रियल स्टेट के धंधे में हाथ आजमाया और इसी के साथ अतीक अहमद के लिए भी काम किया।

हालांकि, हाल ही में हुए..राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल मर्डर मामले में सबसे ज्यादा चर्चा गुड्डू मुस्लिम की ही थी। गुड्डू ने ही कई बार बम फेंका था. बम बनाने की वजह से उसे गुड्डू बमबाज भी कहा जाता है। वह देशी बम बनाना जानता है. पुलिस उसे लगातार पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। खबर है कि वह दूसरे राज्य में चला गया है। गुड्डू मुस्लिम अतीक का खास सिपहसालार था। वह इतना शातिर है कि अपराध को अंजाम देने के बाद उसका पता लगाना बहुत मुश्किल होता है।

इधर, अतीक अहमद हत्याकांड के बाद हर पल नए धमाके हो रहे हैं- सबसे बडा सवाल गुड्डू मुस्लिम को लेकर हो रहे हैं- आखिर वो कहां गया-दरअसल, गुड्डू मुस्लिम के सीने में अतीक के कई राज छिपे हैं। जो गुड्डू मुस्लिम के पकड़ में आने के बाद ही खुल सकेंगे

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के शूटरों को प्रयागराज कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

– Tarannum Rajpoot