अब आएगी तबाही ! यूक्रेन को मिला सबसे घातक हथियार

28
Russia Ukraine war
Russia Ukraine war

Russia Ukraine war: रुस और यूक्रेन की जंग अब और ज्यादा खतरनाक हो सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि, अमेरिका ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम दे दिया है। हालांकि, इस बातचीत यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेस्की के वाशिंगटन यात्रा के दौरान कि गई थी। ऐसे में यूक्रेन के पास इस सिस्टम के आने से रूसी मिसाइलों के हमलों में कमी आ सकती है। दरअसल, यूक्रेन के पास पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का होना रूस के लिए सबसे बड़ा झटका है।

यूक्रेन को जिस हथियार का लंबे समय से इंतजार था। वो अब यूक्रेन को मिल गया। जी हां, पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम यूक्रेन पहुंच चुका है। दरअसल, रूस से जंग के बीच यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मिल गया है। यूक्रेन को यह सिस्टम अमेरिका ने दिया है। पिछले साल अमेरिका ने यूक्रेन पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने का ऐलान किया था। अमेरिका का यह घातक हथियार यूक्रेन पहुंच चुका है। यूक्रेनी रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूक्रेन को पहला पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मिल चुका है।

रक्षा मंत्री ने रेजनिकोव ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज हमारा खूबसूरत यूक्रेनी आकाश और सुरक्षित हो गया है क्योंकि पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम यूक्रेन पहुंच गया है।’

Russia Ukraine war

बता दें कि पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को अमेरिका का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रूस-यूक्रेन युद्ध में पैट्रियट मिसाइल के शामिल होने से और तबाही आएगी?

दरअसल, पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम लंबी दूरी का एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है। इससे यूक्रेन को रूस के खिलाफ जंग में मदद मिलेगी। इसके एंट्री होने के बाद रूसी मिसाइलों के हमलों में कमी आ सकती है। अमेरिका का यह घातक हथियार क्रूज मिसाइलों और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी टारगेट कर सकता है।

पैट्रियट की खासियत क्या हैं?

  • दुनिया का सबसे बेहतरीन डिफेंस सिस्टम है
  • हर मौसम में इस्तेमाल होने वाला सिस्टम है
  • लंबी दूरी का एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है
  • 100 किमी. दूर मिसाइल ट्रेक कर सकता है
  • पैट्रियट सिस्टम की रेंज 160-190 किमी है
  • पैट्रियट मिसाइल सतह से हवा में मार कर सकती है
  • कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी टारगेट कर सकता है.
  • इसके एक लॉन्चर में चार मिसाइलें होती हैं।

हालांकि, यूक्रेन काफी लंबे समय से अमेरिका से इसकी मांग कर रहा था। मगर अमेरिका ने अब जाकर यूक्रेन को यह मिसाइल सिस्टम दिया है। बता दें कि पिछले साल यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की अमेरिका गए थे। इस दौरान उन्होंने इस घातक हथियार की मांग की थी।

इधर, अमेरिका ने जब यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल देने पर सहमति जताई थी तब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा करते हुए कहा था कि रूस इस मिसाइल को तबाह कर देगा। पुतिन ने कहा था कि वह S-400 से इसे तबाह कर देंगे। रूसी राष्ट्रपति ने इस मिसाइल को लेकर चेतावनी दी थी। अमेरिका ने इससे पहले लेपर्ड और अब्राम्स टैंक यूक्रेन को दिया था।

ये भी पढ़ें: Yemen stampede: रमजान के लिए दान कार्यक्रम के दौरान स्कूल में भगदड़ में 78 लोगों की हुई मौत

-Tarannum rajpoot