विद्रोही ने रेणू भाटिया के बयान की कड़ी निंदा की

11

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा -\ के महिलाओं, लडकियों के होटलों में जाने के संदर्भ में दिए बयान की कडी निंदा की है।
श्री विद्रोही ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा-संघी नेताओं व महिला नेत्रीयों से पूछा कि यदि युवा लडकियां होटलों में आरती करने की बजाय मौज-मस्ती करने के लिए जाती हैं तो क्या युवा लड़के होटलों में आरती, भक्ति करने व प्रभु का ध्यान लगाने के लिए जाते है?
रेणू भाटिया ने मंगलवार कैथल में एक कालेज में दावा किया कि होटलों में जाने वाली युवा लडकियां जानती है कि वे वहां आरती करने नही जा रही, फिर कहती है कि हमारे साथ दुष्कर्म हो गया।