JHANSI: चिरगांव नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय

11
JHANSI
चिरगांव नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय

JHANSI, 21 अप्रैल (वार्ता): उत्तर प्रदेश में झांसी की चिरगांव नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। नाम वापसी के अंतिम दिन गुरूवार को समाजवादी पार्टी (सपा),बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और निर्दलीय उम्मीदवारों समेत सभी ने अपने नाम वापस ले लिये जिसके बाद चुनावी रण में भाजपा के संजले राजा के ही रह जाने से उनकी निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो गया है।

JHANSI: चिरगांव नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय

स्थानीय निकाय चुनाव से कुछ ही दिन पहले भाजपा में शामिल हुये संजले राजा को चिरगांव नगर पालिका के अध्यक्ष पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा बहुत मजबूत है और पार्टी के सामने विपक्षी दलों ने जो उम्मीदवार उतारे थे वह कभी न कभी भाजपा से जुडे रहे। नामांकन के बाद धरातल पर अपनी स्थितियों के आकलन से संभवत: सभी ने निश्चित हार से बचने के लिए नाम वापसी का फैसला किया। इसकी चुनाव प्रक्रिया में यह पहला मौका है जब किसी नगर निकाय पद पर निर्विरोध जीत सुनिश्चित हुई है।

 

यह भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर: सेना के पांच जवानों की शहादत के बाद गुरुवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया