SENSEX: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले

19
SENSEX
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले

SENSEX: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आईटी शेयरों में लिवाली से दोनों मुख्य बाजार सूचकांक शुरुआती कारोबार में हरे निशान के साथ दिखे। खबर लिखे जाने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134 अंक चढ़कर 59,766.37 अंक पर पहुंच गया।

SENSEX: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले

व्यापक एनएसई निफ्टी 36.4 अंक बढ़कर 17,660.85 पर पहुंच गया। वहीं, गुरुवार को बाजार के अंतिम कारोबार में भी सेंसेक्स में 210.49 अंक और निफ्टी में 56.35 अंक की बढ़त देखी गई थी। बता दें कि ये बढ़त लगातार तीन की गिरावट के बाद आई थी।

यह भी पढ़ें- SHILLONG: ‘मेघालय की यात्रा करने वाले पर्यटकों को खुद को आइसोलेट रखना होगा