हेमन्त सोरेन ने सभी झारखंड वासियों को ईद- उल -फितर की दिली मुबारकबाद दी

13

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी राज्य वासियों को ईद- उल -फितर की दिली मुबारकबाद दी है ।
श्री सोरेन ने आज कहा कि शांति , एकता , हर्ष, उल्लास व उत्साह का यह त्योहार है । सभी के जीवन में यह त्योहार सुख -समृद्धि और खुशहाली लाए, यही दुआ करता हूं।

उल्लेखनीय है कि रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है और इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगते हैं।