SONIPAT: सोनीपत की मंडियों में तीन लाख 13 हजार 556 टन गेहूं की खरीद

11
SONIPAT
सोनीपत की मंडियों में तीन लाख 13 हजार 556 टन गेहूं की खरीद

SONIPAT, 26 अप्रैल (वार्ता)- हरियाणा में सोनीपत जिले की विभिन्न 24 मंडियों और खरीद केंद्रों में तीन लाख 13 हजार 556 टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उपायुक्त ललित सिवाच ने बुधवार को यहां बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 102327 टन, हैफेड 118662 टन, एचडब्ल्यूसी 65260 टन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) ने 27307 टन गेहूं की खरीद की है।

SONIPAT: सोनीपत की मंडियों में तीन लाख 13 हजार 556 टन गेहूं की खरीद

जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केन्द्र पर 3530 टन, भैसवाल खरीद केन्द्र पर 3996 टन, बिचपड़ी में 1130 टन, दतौली 4643 टन, फरमाणा 12637 टन, गन्नौर अनाज मण्डी में 22761 टन, गोहाना में 112196 टन, कासंडी 10321 टन, कथूरा खरीद केन्द्र पर 8212 टन, खानपुर 3750 टन, खरखौदा में 45562 टन, मुण्डलाना खरीद केन्द्र पर 5468 टन, मुरथल 9108 टन, नाहरा 6035 टन, पुगथला 16649 टन, पुरखासर 3017 टन, रूखी 10928 टन, सनपेड़ा 7771 टन , सोनीपत में 20740 टन तथा साइलो में 5102 टन गेहूं की आवक हुई है। सिवाच ने बताया कि तीन लाख 13 हजार 556 टन गेहूं को 14963 किसान लेकर आए हैं और गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।