नॉर्थ कोरिया से जंग की तैयारी कर रहा है साउथ कोरिया?

14
North Korea
Kim Jong Un

अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच हथियारों को लेकर ऐसी डील की गई है, जिसके बाद नॉर्थ कोरिया (North Korea) का बौखलाना तय माना जा रहा है. वहीं, कई सैन्य जानकारों का कहना है, कि इस डील के साथ ही, भविष्य में होने वाले जंग की बुनियाद रख दी गई है। दरअसल, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल स्टेट विजिट के लिए अमेरिका पहुंचे थे. यहां उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की. इस मौके पर बाइडेन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के खिलाफ किसी भी संघर्ष में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से जुड़ी प्लानिंग में साउथ कोरिया को शामिल किया जाएगा.

अमेरिका पहले ही एक ट्रीटी के तहत साउथ कोरिया की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. US की तरफ से कई बार कहा जा चुका है कि वो जरूरत पड़ने पर न्यूक्लियर हथियार के इस्तेमाल से पीछे नहीं हटेगा इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया ने परमाणु हमला किया तो ये किम जोंग उन की सत्ता के अंत का कारण बनेगा (North Korea).

बता दें कि, नॉर्थ कोरिया की तरफ से आ रहे परमाणु धमकियों के बीच अमेरिका और साउथ कोरिया लगातार मिलिट्री ड्रिल्स कर रहे हैं. हालांकि, इस वक्त तानाशाह किम जोंग उन के निशाने पर अमेरिका बना हुआ है.
GFX 3

तानाशाह के एटमी टारगेट पर US (North Korea)

पिछले हफ्ते उन्होंने 12 दिन की एरियल एक्सरसाइज लॉन्च की थी. बता दें कि, नॉर्थ कोरिया की तरफ से लगातार मिसाइल टेस्टिंग और बयानबाजी को देखते हुए अमेरिका और साउथ कोरिया में परमाणु खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई है। नॉर्थ कोरिया ने लगातार ऐसे टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन बनाने का दावा किया है जो साउथ कोरिया पर हमला करने में सक्षम हैं। साथ ही तानाशाह किम ने ये भी कहा था कि उसने ऐसे लंबी दूरी के हथियार भी बनाए हैं जो जरूरत पड़ने पर अमेरिका तक पहुंच सकें।

(by Tarannum Rajpoot)