मोदी पर बाबा नीलकंठ की कृपा, पी लेते हैं सारा विष : शिवराज

11

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए कथित बयान के मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भूल जाती है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पर ‘बाबा नीलकंठ’ की कृपा है, वे सारा विष पी लेते हैं। श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर वायरल श्री खड़गे के बयान संबंधित वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में खड़गे जी ‘नफरत’ बेच रहे हैं। वे भूल जाते हैं कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पर बाबा नीलकंठ की कृपा है, वह सारा विष पी लेते हैं।

वहीं श्री चौहान के ट्वीट के संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, ‘माननीय शिवराज जी, माननीय खड़गे जी ने जो नहीं कहा है, आप वह उनके मुँह में डालकर जानबूझकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। आख़िर आपके पेट में इस बात पर क्यों दर्द है कि दलित समुदाय का लाल आज कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष है।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘एक बात और कि कहीं आप झूठे बयान के ज़रिये प्रधानमंत्री पर तंज तो कसना नहीं चाह रहे। एक बात समझ लीजिए कि प्रधानमंत्री पार्टी का नहीं होता देश का होता है। उनके बारे में अफ़वाहें फैलाना बहुत अमर्यादित आचरण है।’