पाकिस्तान को लगा सर्जिकल स्ट्राइक का डर?

42
Pakistan News
Pakistan News

Pakistan News: उरी हमले के जवाब में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के जवाब में की गई एयर स्ट्राइक, ये दो ऐसी घटना हैं। दो ऐसे करारे तमाचे हैं जिनकी गूंज पाकिस्तान को आजतक सुनाई देती है। ये दोनों ही घटनाएं नए मजबूत भारत की तस्वीर पेश करती हैं। अब एक बार फिर पाकिस्तान की घबराहट खुलकर सामने आई है। पुंछ में हुए हमले के बाद से पाकिस्तान को एक फिर से सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है

पाकिस्तान को एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है। पुंछ में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सहमा हुआ है। पुंछ हमले के बाद पाकिस्तान के हुक्मरान दहशत में हैं। उन्हें डर सता रहा है कहीं भारत फिर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक ना कर दे। ये हम नहीं, भारत में पाकिस्तान के राजनायिक रह चुके अब्दुल बासित कह रहे हैं। बासित का कहना है कि पुंछ हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। लीजिए आप खुद ही पाकिस्तान की जुबानी सुन लीजिये।

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ इलाके में कायराना आतंकी हमले को लेकर पाकिस्‍तान के पूर्व उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित ने जहर उगला है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय से शर्मनाक तरीके से निकाले गए अब्‍दुल बासित ने पुंछ आतंकी हमले को सही ठहराया और दावा किया कि यह एक सैन्‍य टारगेट था।

पाकिस्तान के खुद के घर में आटा नहीं हैं फिर भी पड़ोस में पत्थर फेंकता है पुंछ में हुए हमले के पीछे पाकिस्तानी हाथ का खुलासा हुआ है। साजिश साफ़ है पाकिस्तान चाहता है अगले महीने श्रीनगर में G-20 की मीटिंग ना हो पाए। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 21 अप्रैल को फौजी वाहन पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी साजिश का खुलासा हुआ है।

पुंछ हमले का पाकिस्तान कनेक्शन !

  • पाकिस्तान परस्त आतंकी रफीक नइ मास्टरमाइंड
  • ISI के इशारे पर JK में करवाया आतंकी हमला
  • POK में बैठकर रफीक ने रची थी हमले की साजिश
  • तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन का कमांडर है रफीक नइ
  • आतंकी संगठन लश्कर-जैश से जुड़े नइ के तार
  • सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराता है नइ
  • पर्सनल नेटवर्क से हमलावर आतंकियों की मदद
  • आतंकी हमले में सेना के 5 जवान हुए थे शहीद
  • 16 सालों से POK में छिपा बैठा है आतंकी रफीक
  • घाटी में आतंक का जहर बोने की फिराक में है नइ

दरअसल, यह हमला ऐसे समय पर किया गया है जब पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। भारत के खिलाफ अक्‍सर जहर उगलने वाले अब्‍दुल बासित बिलावल की इस यात्रा के भी खिलाफ हैं। बासित ने दावा किया कि अंतरराष्‍ट्रीय कानून आतंकियों को भारतीय सैनिकों के खिलाफ इस तरह के हमले की इजाजत देता है।

उधर इस हमले के बाद से पाकिस्तान में डर लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।

हालांकि, भारत, पाकिस्तान की तमाम करतूतों को नजरंदाज कर रहा है। दरअसल, पाकिस्तान भारत में होने जा रही G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान लाख चाहे की वो इन साजिशों से बाज आ जाए लेकिन ऐसा लगता है कि साजिश और प्रोपगेंडा पाकिस्तान में सत्ता हासिल करने वाले शख्स के DNA में ही बसता है। लगातार पाकिस्तान भारत की मेजबानी वाले जी20 कार्यक्रमों में रोड़ा अटकाने में लगा है। जब तक श्रीनगर में जी20 का इवेंट नहीं हो जाता तब तक पाकिस्तान के पेट में दर्द होता ही रहेगा।

– Tarannum Rajpoot