ANIL VIJ: विज ने कैनबरा के फेडरल पार्लियामेंट में गीता प्रेरणा पुस्तक का विमोचन

12
ANIL VIJ
विज ने कैनबरा के फेडरल पार्लियामेंट में गीता प्रेरणा पुस्तक का विमोचन
ANIL VIJ, 28 अप्रैल (वार्ता)- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा के फेडरल पार्लियामेंट में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उद्घाटन पर गीता प्रेरणा पुस्तक का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में श्री विज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर विज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट में इस सभागार में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का कार्यक्रम करके हम सब एक इतिहास का हिस्सा बन गए हैं। गीता का प्रचार-प्रसार जितना किया जाए उतना कम है।
उन्होंने कहा, “ आपके जीवन में जब कभी कोई दोराहा आ जाए, मालूम न पड़े कि किधर जाना है, पूरब को जाना है या पश्चिम को जाना है, उत्तर को जाना है या दक्षिण को जाना है, तो गीता में लिखा है कि ‘फकत शास्त्र को बना रहनुमा, कि करना है क्या, तुझे करना है क्या ना’। उन्होंने कहा कि गीता को खोल कर देखेंगे तो उसमें हर प्रश्न का उत्तर दिया हुआ है। गीता ने बेशक महाभारत के युद्ध के समय, जब अर्जुन ने अपने हथियार गिरा दिए तो भगवान श्रीकृष्ण ने उनको गीता का उपदेश दिया।

ANIL VIJ: विज ने कैनबरा के फेडरल पार्लियामेंट में गीता प्रेरणा पुस्तक का विमोचन

उन्होंने कहा कि ज्ञानी लोग, जानने वाले लोग मरने वाले का दुख नहीं मनाते और श्रीकृष्ण ने हर तरह से हर तरह का ज्ञान, जिसमें ज्ञान योग, भक्ति योग और कर्म योग के बारे में बताया है। सबसे ज्यादा बल कर्म और योग पर दिया है कि हमें फल की चिंता किए बगैर अपना कर्म करना है, अपने काम को अंजाम देना है।