जगदलपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

16

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटन में दुल्हा समेत दो लोगों की मौत हो गई।
जगदलपुर नगर निरीक्षक अनिल शुक्ला ने आज बताया कि संदीप सिंह (25), नरसिंह कश्यप (35) जो जगदलपुर शहर के रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के निवासी रहे। कल रात संदीप सिंह अपने दोस्त नरसिंह कयश्प के साथ स्कूटी में सवार होकर कार्ड बांटने शहर स्थित आसना ग्राम अपने दोस्तों के यहां गए थे, लौटते समय खड़ी टक में टक्कर होने जाने से दोनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। 5 मई को संदीप का विवाह समारोह था। कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।